अम्बाला/कीर्ति कथूरिया : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में विकास कार्यों एवं पानी निकासी के प्रबंधों को और बेहतर करने के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें दिशा-निर्देश दिए।
विज ने बैठक के दौरान पानी निकासी को और बेहतर बनाने को लेकर नगर परिषद अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर पानी निकासी धीमी है, वहां पर स्टाफ लगाकर पानी निकासी तेजी से की जाए, साथ ही अन्य प्रबंध भी किए जाए। बैठक के दौरान विज ने अम्बाला छावनी में चल रहे विकास कार्यों को लेकर नप अधिकारियों के साथ चर्चा की। छावनी में नाइट फूड स्ट्रीट के अलावा सड़कों के मरम्मत कार्य, स्ट्रीट लाइट व अन्य कार्यों पर उन्होंने अधिकारियों से चर्चा की।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने बैठक में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को डोमेस्टिक एयरपोर्ट निर्माण को तेजी से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कार्य की प्रगति के बारे में जाना। उन्होंने कहा कि तय समय पर कार्य पूरा हो ताकि इसी माह अम्बाला छावनी एयरपोर्ट से उड़ान सेवा प्रारंभ हो सके। इसके अलावा अन्य प्रोजैक्ट्स पर भी उन्होंने चर्चा की।
बैठक में पूर्व मंत्री अनिल विज ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी सीवरेज, पेयजल आपूर्ति एवं अन्य कार्यों पर चर्चा की। इस अवसर पर नगर परिषद के ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह, पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन रितेश अग्रवाल, जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन हरभजन सिंह के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी एवं भाजपा नेता मौजूद रहे।