दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने वीरवार को बरवाला विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार प्रो. छत्रपाल सिंह के समर्थन में रोड शो और बाढ़डा विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार राकेश चांदवास के समर्थन में जनसभा की। दिल्ली सीएम आतिशी ने कहा कि मैं दिल्ली से आप लोगों के बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के लिए प्रचार करने आई हूं। 5 अक्टूबर को विधानसभा का वोट देने जाएंगे। चुनाव का दिन बहुत जरुरी होता है। क्योंकि वोट आप एक बार डालते हो और उसका असर 5 साल दिखता है। यदि सही आदमी को वोट डालते हैं तो हमारी जिंदगी में 5 साल सुधार आता है। इसलिए सोच समझकर वोट डालना। हरियाणा के लोग बीजेपी सरकार से बहुत परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्कूलों और अस्पतालों का बुरा हाल है। लोग महंगी बिजली और लंबे लंबे कटों से परेशान हैं। खेतों में ट्यूबवेल के कनेक्शन नहीं मिल रहे, पढ़े लिखे युवाओं के पास नौकरी नहीं है। न किसानों को फसल का दाम मिलता और न खराब फसल का मुआवजा मिलता। अगर आप 24 घंटे फ्री बिजली चाहते हैं, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल चाहते हैं, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज फ्री चाहते हैं, बुजुर्गों के लिए फ्री तीर्थ यात्रा चाहते हैं, पढ़े लिखे युवाओं के लिए नौकरी चाहते हैं और माताओं बहनों के लिए एक हजार सम्मान राशि चाहते हैं तो झाड़ू का बटन दबाने का काम करें।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों को अरविंद केजरीवाल ही अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, मुफ्त और 24 घंटे बिजली, और युवाओं को रोजगार दे सकते हैं। अरविंद केजरीवाल आपके हरियाणा का ही बेटा है। हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में काम करके दिखाए अब हरियाणा की बारी है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों की हालत खस्ता है, सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं मिलता है। लंबे लंबे पावर कट लगते हैं। सड़कों की हालत बहुत ही खराब है। जनता दस सालों से बीजेपी की सरकार में त्रस्त है। जनता के ये सभी काम सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है। जब आपके बेटे अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में अच्छे सरकारी स्कूल बनाए तो हरियाणा में भी बन सकते हैं। दिल्ली में अच्छे अस्पताल बनाए तो हरियाणा में भी बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जनता के लिए ये सभी काम हरियाणा का लाल अरविंद केजरीवाल ही कर सकता है। हमने पहले दिल्ली में जनता को मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया । इसके बाद पंजाब के लोगों को फ्री बिजली, फ्री इलाज, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल देने का काम किया। अब हरियाणा में आम आदमी पार्टी जनता को दी पांचों गारंटी पूरी करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में सब कुछ दे दिया, पंजाब में भी दे दिया। हरियाणा की जनता को भी ये सारी सुविधाएं मिलनी चाहिए। हरियाणा में आम आदमी पार्टी के बिना कोई भी सरकार नहीं बनेगी। आम आदमी पार्टी इतनी सीटें जीत रही है कि हमारे समर्थन के बिना कोई भी सरकार नहीं बनेगी। आने वाली पांच तारीख को आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजयी बनाने काम करें और आम आदमी पार्टी जनता को दी पांचों गारंटी पूरा करने काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *