हरियाणा में रोहतक की महम सीट से चुनाव हारने वाले पूर्व MLA बलराज कुंडू ने लड़कियों के लिए मुफ्त बस सेवा दोबारा चालू करने से इनकार कर दिया है। 8 अक्टूबर को रिजल्ट आने के एक दिन बाद कुंडू ने इन्हें बंद करने का ऐलान किया था।

इसको लेकर कुंडू ने कहा कि उनके समर्थकों ने उनसे बसें बंद करने के लिए कहा। कुंडू ने यह भी कहा कि कुछ मां-बाप पहले ही कहते थे कि उनकी फ्री बसों के लिए उन्होंने बेटियों को जन्म नहीं दिया। हरियाणा जनसेवक पार्टी के नेता कुंडू ने कहा कि नए MLA अब से बसें चलाएं।

कुंडू महम विधानसभा क्षेत्र के गांवों से महम और रोहतक के स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों तक बेटियों को लाने और ले जाने के लिए 18 बसें चलवा रहे थे।

बता दें कि कुंडू ने हार के बाद समर्थकों की मीटिंग बुलाई थी। जिसमें इलाके के वोटरों को लेकर गुस्सा जाहिर किया गया। उनका कहना था कि कुंडू ने मुफ्त बसें चलाईं, इसके बावजूद उन्हें हरवा दिया गया। लोगों ने उनकी समाज सेवा का गलत नतीजा दिया है।

समर्थकों से बात करते हुए बलराज कुंडू ने कहा कि उनका मन बहुत दुखी है। उसने समाज सेवा को राजनीति के लिए नहीं चुना था। मगर, कार्यकर्ताओं का कहना है कि कुछ साल नए विधायक को बेटियों के लिए बसें चलाने का मौका दिया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *