अम्बाला/समृद्धि पराशर: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करके कांग्रेस पर निशाना साधा है। विज ने कहा कि “पहले कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण में अड़चनें डाल कर श्रीराम जी की नाराजगी मोल ली थी तो कांग्रेस अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नहीं बची थी, अब कांग्रेस ने हनुमान जी से पंगा लिया है तो निश्चित है श्री हनुमान जी कांग्रेस की लंका जला कर खाक कर देंगे”।
गौरतलब है कि कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने का वादा किया गया है। कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में कहा है कि कांग्रेस जाति और धर्म के आधार पर समुदायों के बीच नफरत फैलाने वाले संगठनों के खिलाफ ठोस और निर्णायक कार्रवाई करने को प्रतिबद्ध है। इसी पर गृह मंत्री अनिल विज ने टविट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।