हरियाणा के पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल का आज 46वां जन्मदिन है। ऐसे में अंबाला शहर में असीम गोयल का जन्मदिन विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व उनके समर्थकों ने अपने अपने तरीके से समाज सेवा कर मनाया। हालांकि पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने अपने जन्मदिवस की शुरुआत अम्बाला के प्राचीन हनुमान मंदिर में हवन यज्ञ कर व मंदिर में माथा टेक कर की। इसके पश्चात उन्होंने गांव मौखा माजरा में स्थित श्री कृष्ण गौशाला में गौशाला कमेटी के सदस्यों के साथ गौ सेवा भी की। वहीं विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर असीम गोयल का जन्मदिन मनाया।
पहला रक्तदान शिविर अम्बाला शहर के अंबाला क्लब में समाजसेवी संस्था एकम न्यास,मेरा आसमान,श्री सनातन धर्म सभा व माता नैना देवी सेवा दल द्वारा आयोजित किया गया और दूसरा रक्तदान शिविर आई टी आई में अग्रवाल सभा के सहयोग से लगाया गया। जहां रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया। अंबाला क्लब में आयोजित रक्तदान शिविर में पूर्व राज्य मंत्री असीम गोयल ने एसडीएम दर्शन कुमार के साथ रक्तदाताओं का बैज लगाकर,मेडल पहनाकर व सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया और रक्तदान करने के लिए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
इस रक्तदान शिविर में 140 लोगों ने रक्तदान किया। वहीं आई टी आई में आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे असीम गोयल ने आई टी आई के प्रांगण में पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति संदेश भी दिया। इसके बाद उन्होंने आई टी आई में रक्तदान कर रहे छात्रों व अन्य रक्तदाताओं का बैज लगाकर हौंसला बढ़ाया और आभार व्यक्त किया। इस रक्तदान शिविर में 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में शामिल होने के बाद पूर्व राज्य मंत्री वृद्धाश्रम पहुंचे और बुजुर्गों का भी आशीर्वाद प्राप्त किया।
इसके साथ ही उन्होंने शहर के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ चौक पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा  आयोजित भंडारे में भी शिकरत की और लोगों को प्रसाद वितरित भी किया। विभिन्न कार्यक्रमों में पहुंचे असीम गोयल का समर्थकों पुष्पगुच्छ देकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा कि वो भाग्यशाली है कि उनके जन्मदिन के उपलक्ष पर जगह जगह रक्तदान शिविर लगाये गये है और कार्यकर्ता साथी जन्मदिन की बधाई देने पहुँच रहे है।
उन्होंने सभी साथियों और समाजसेवियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के नाते मनाते है उसी तरह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने जन्मदिवस पर समाज सेवा के कार्यक्रम करते है आज भी कई ब्लड डोनेशन कैंप लगाये गये व समाजसेवा से जुड़े अन्य कार्य किये गए।
 
गोयल ने कांग्रेस व कुमारी शैलजा को दी नसीहत 
मीडिया से बातचीत करते हुए असीम गोयल ने पुरानी सरकारों पर तंज कसते हुए कहा कि पुरानी सरकार पर्ची खर्ची और मर्ज़ी के आधार पर नौकरियां देती थी। जो भाजपा सरकार ने बंद कर मेरिट के आधार पर नौकरी देने का काम किया और एक एक गाँव से 60 और 65 बच्चे नौकरी लगे है और मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा था कि शपथ लेने से पहले युवाओं को नौकरी दूँगा, शपथ लेने से पहले 25,000 युवाओं को नौकरी दी।
भाजपा सरकार और नायब सैनी जो कहते हैं वो करते हैं। इस दौरान कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को नसीहत देते हुए असीम गोयल ने कहा कि वो कर्नाटक हिमाचल तमिलनाडु की चिंता करे, जहां पर उन्होंने बड़ी बड़ी घोषणाएँ कर रखी है। जहाँ तक कुमारी शैलजा की बात है वे राष्ट्रीय नेता है क्योंकि कांग्रेस के प्रदेश के नेतृत्व ने उनको प्रदेश का नेता माना ही नहीं और भाजपा ने जो घोषणा की है महिलाओं को 2100 जल्द ही मिलेंगे क्योंकि भाजपा खोखले वादे नहीं करती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *