हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से दिल्ली में अम्बाला एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की बातचीत की हैं। इस बातचीत के सार्थक परिणाम नजर आएगें और अंबाला छावनी में तैयार हो रहे सिविल एयरपोर्ट के सिक्योरिटी उपकरणों के स्थापित होते ही जहाजों की उड़ान शुरू हो जाएगी। इन उपकरणों शीघ्र स्थापित करने के लिए केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री से आग्रह किया है। इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री ने केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री को अंबाला छावनी के सिविल एयरपोर्ट के उदघाटन का न्यौता भी दिया।,
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने दिल्ली में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात की हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मेरे विधानसभा अंबाला छावनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना उड़ान के तहत एक एयरपोर्ट मंजूर हुआ था। वो बनकर बिल्कुल तैयार हो गया है और सभी प्रकार का सामान लग गया है और जो सिक्योरिटी उपकरण हैं, वो उड्डयन विभाग ने लगाने होते हैंं। उसी के लिए वे आज केन्द्रीय नागरिक उडडयन मंत्री मिले थे कि वे उपकरण लगाए जाएं ताकि हम जल्द ही उडान शुरू कर दें।
उन्होंने कहा कि मैंने उनको न्यौता भी दिया है कि आप आकर हमारे एयरपोर्ट का उदघाटन भी करें।  केन्द्रीय नागरिक उडयन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हम जल्द ही सभी औपचारिकताएं पूरी कर लेगेंं और जैसे ही सिक्योरिटी उपकरण स्थापित हो जाएंगें तो उडान भी शीघ्र ही आंरभ हो जाएगी’’।
’’देश के सभी ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन में बिजली उत्पादन की लागत को कम करना और जनरेशन को बढाना इत्यादि मुददों पर होनी है चर्चा’’ – विज

आज दिल्ली में देश के सभी ऊर्जा मंत्रियों का एक सम्मेलन है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ’’बिजली उत्पादन की लागत को कम करना और जनरेशन को बढाना इत्यादि मुददों पर इस सम्मेलन में चर्चा होनी है। इस सम्मेलन में उनकी तरफ से अधिकारियों को भेजा गया है क्योंकि उन्हें कहीं ओर जाना इसलिए वे इस सम्मेलन में नहीं जा रहे है’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *