बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 24 साल पुराना वादा निभाने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी में पहुंचे। यह वादा नीतीश कुमार ने अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) परमवीर यादव से किया था।
मौका परमवीर सिंह के बेटे की सगाई समारोह का था। इसमें शामिल होने के लिए नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत कुमार के साथ पहुंचे। नीतीश को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
CM नीतीश कुमार शनिवार की देर रात रेवाड़ी शहर से करीब 6 किमी दूर स्थित गांव भूरथल में पहुंचे थे। रेवाड़ी में मिले सम्मान से CM नीतीश और उनके बेटे निशांत काफी खुश दिखाई दिए और हरियाणा के लोगों का आभार जताया।
गांव भूरथल में नीतीश के PSO परमवीर यादव के बेटे इंजीनियर पीयूष यादव का लग्न समारोह चल रहा था। अचानक सायरन बजाती हुईं दर्जनों गाड़ियों का काफिला और भारी सिक्योरिटी देख गांव के लोग भौचक्के रह गए।
सफारी गाड़ी में पहुंचे नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार को रिसीव करने के लिए परमवीर यादव और उनके परिवार के लोग पहुंचे। करीब 45 मिनट तक नीतीश कुमार गांव में रहे और इस दौरान परिवार के हर सदस्य से मुलाकात की।
24 साल पहले पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात हुए परिवार के मुताबिक, 24 साल पहले परमवीर यादव पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी सरकार के समय रेल मंत्री रहे नीतीश कुमार की पर्सनल सिक्योरिटी में तैनात किए गए थे।
वह दिल्ली पुलिस के सिपाही हैं। तब से लेकर अब तक परमवीर यादव CM नीतीश कुमार की सुरक्षा में तैनात हैं।
परमवीर यादव ने उस समय ही नीतीश कुमार से निवेदन किया था कि वह एक दिन उनके घर जरूर आएं।
उस समय नीतीश कुमार ने कहा था कि मौका लगा तो जरूर आएंगे। करीब 24 साल पहले किया वादा नीतीश ने परमवीर के बेटे के लग्न समारोह में पहुंचकर पूरा किया।