हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने शहर से गांव से जोड़ने वाले तीन प्रमुख रास्तों का बुधवार को शिलान्यास किया। तीनों रास्ते लगभग 6 करोड़ रुपए की लागत से बनेंगे। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि इन रास्तों का निर्माण होने से किसानों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने कहा कि लोगों की ये बहुत पुराने डिमांड थी। शीघ्र ही लोगों को इन रास्तों की सुविधा मिलेगी।

बुधवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने फुरलक रोड से हसनपुर सीमा, नजदीक बीआरएम कॉलेज से गांव मलिकपुर रोड व शमशान घाट से पनोडी गांव तक जाने वाले रास्तों का शिलान्यास किया।

जहां पर लोगों ने उनको पुष्पगुच्छ भेंट कर व फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जिन रास्तों का आज शिलान्यास है, वे शहर के प्रमुख रास्ते है। उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से विकास कार्य पाइप लाइन में है और काफी कार्यों को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वीकृति दी हुई।

वे विकास कार्य आने वाले समय में शुरू होंगे। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि क्षेत्र में विकास कार्यों में कमी नहीं आने दी जाएगी। कोरोना काल की वजह से विकास कार्य में रुकावट आ गई थी, लेकिन अब विकास कार्यों में तेजी लाई जाएगी।

इन रास्तों पर होंगे इतने खर्च
बुधवार को लगभग 6 करोड़ की लागत से बनने वाले रास्तों का शिलान्यास हुआ। जिसमें फुरलक रोड से हसनपुर सीमा तक लगभग दो करोड़ 47 लाख रुपए, नजदीक बीआरएम कॉलेज में मलिकपुर रोड तक 6 लाख व शमशान घाट से पनोडी गांव तक एक करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे।

इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता, सचिव रवि प्रकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुभाष कश्यप, नरेंद्र प्रजापति,पालिका अभियंता संदीप राठी , पार्षद अश्वनी राणा, जयनारायण पाल, अनुज गुप्ता,अमित गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि जयभगवान सेन, पंकज गुलाटी, सोमनाथ प्रजापति सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *