असंध विधायक योगेंद्र राणा ने गुरुवार को अनाज मंडी में असंध शहर की समस्त सामाजिक संस्थाओं, व्यापार मंडल व आढ़तियों से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने सभी का विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी उपस्थित जनों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। विधायक  ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी और असंध के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी। अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने व्यापार मंडल एवं आढ़तियों और आमजन की भी समस्याएं सुनी।

बॉक्स:   26 दिसम्बर को मुख्यमंत्री नायब सैनी आयेंगे असंध, सभी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे: विधायक योगेंद्र राणा

इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी 26 दिसंबर को नई अनाज मंडी असंध में आयेंगे। इसके लिए उन्होंने सभी को अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का निमंत्रण दिया। उन्होंने वहां उपस्थित समस्त जनशक्ति से आह्वान किया कि हम सभी मिलकर असंध विधानसभा क्षेत्र के लंबित विकास कार्यों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे और असंध का विकास निरंतर करवाएंगे।

इस अवसर पर सुरेश गोयल, कार्यक्रम आयोजक विनोद गोयल, मंडल अध्यक्ष राम अवतार, मंडी प्रधान जय कुमार, ईश्वर प्रधान राइस मिल एसोसिएशन, राजिंदर मंगला, दीपक मंगला, प्रमोद गुप्ता, रमेश गोयल, राजेश गोयल, ईश्वर गर्ग, योगेश गोयल, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता हरि कृष्ण अरोड़ा, मास्टर ऋषि पाल राणा, जय भगवान, मंडल महामंत्री विनय राणा, सतीश वर्मा, हरबीर सिंह, रीना कश्यप, सतीश गोयल, राजिंदर ढींगड़ा, सुशील गर्ग, दीपक छाबड़ा, सतीश कटारिया, विनोद बिंदल, राहुल गर्ग, विष्णु तायल, सोनी गर्ग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *