हरियाणा के कांग्रेस सांसदों और विधायकों के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को खनौरी बॉर्डर पर पिछले कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मुलाकात की। कांग्रेस सांसदों और विधायकों ने डल्लेवाल से मिलने के बाद कहा कि उनकी हालत चिंताजनक है।
केंद्र व राज्य सरकार को किसानों को एमएसपी की गारंटी दे किसान नेता डल्लेवाल का अनशन खुलवाना चाहिए।
लोकसभा की कार्यवाही के बाद कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सांसद जयप्रकाश ‘जेपी’, सांसद सतपाल ब्रह्मचारी, सांसद वरुण चौधरी, विधायक अशोक अरोड़ा, विधायक रामकरण काला, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक इंदुराज नरवाल, विधायक जस्सी पेटवाड़ और पूर्व विधायक मेवा सिंह जींद के खनौरी बार्डर पहुंचे।
वहां कांग्रेस नेताओं ने पहले से मौजूद किसानों से बातचीत की और किसानों की मांग नहीं माने जाने को लेकर हठधर्मिता अपनाने के आरोप लगाए।
सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार हर बार बढ़ चढ़कर दावा करती है कि वह किसानों को सभी फसलों पर एमएसपी दे रही है। दावा सही है तो फिर वह किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देने से कोई भाग रही है।