सांसद नवीन जिंदल ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम में सैर करने वाले लोगों के लिए अलग से आधुनिकतम तकनीकी से कॉरिडोर बनाने की योजना पर काम किया जाएगा। इस योजना पर काम करने के लिए एक निजी आर्किटेक्ट हायर करने के लिए निर्देश जिला खेल अधिकारी को दिए गए है। इस योजना का नक्शा बनने के बाद सांसद की योजना है कि पैदल सैर करने वालों के लिए ट्रैक के बाहर रेलिंग के साथ रबड़ की टाइल लगाई जाए।
सांसद नवीन जिंदल दिशा की बैठक के बाद अचानक द्रोणाचार्य स्टेडियम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। सांसद ने सबसे पहले सिंथेटिक ट्रैक की रिपोर्ट ली और खुद ट्रैक के बाहर की तरफ चारों तरफ मुआयना किया और जिम का निरीक्षण किया। यहां पर जिम कर रहे खिलाडिय़ों से बातचीत कर और खेल सुविधाओं के बारे में पूछा, सांसद ने खिलाडिय़ों को कहा कि उनकी जरूरत के अनुसार खेल सुविधाएं या जिम का सामान उपलब्ध करवा दिया जाएगा। सांसद ने जिला खेल अधिकारी को निर्देश दिए कि स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर कुरुक्षे9 के उन खिलाडिय़ों की फोटो उपलब्धियों सहित लगाई जाए, जिन्होंने अंतर्राष्टï्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया है।
सांसद ने कहा कि द्रोणाचार्य स्टेडियम का सौन्द्रर्यकरण करने के लिए बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। यह बजट अपने निजी फंड से भी उपलब्ध करवाएंगे। उनका मकसद है कि खिलाडिय़ोंं को तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं मिल पाए। इसके साथ सांसद ने स्टेडियम के साथ खाली पड़ी जमीन पर बनने वाले हॉकी एस्टोट्रफ प्रोजैक्ट के बारे में भी जिला खेल अधिकारी से फीडबैक ली। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट पर भी जल्दी से आगामी कार्रवाई की जाएगी। सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैक पर सैर ना करे, इस ट्रैक पर खिलाडिय़ों को अभ्यास करने दिया जाए। इस ट्रैक पर सैर करने से ट्रैक की हालत भी जल्दी से खस्ता हो जाएगी। इस स्टेडियम का जल्द से जल्द नवीनीकरण किया जाएगा। इस मौके पर जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार सहित आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *