घरौंडा के रेलवे रोड स्थित देवी मंदिर धर्मशाला में आज भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत और जेल एवं पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने लोगों से भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। जेल मंत्री अरविंद्र शर्मा ने समाज के लोगों से अपील की कि कर्मकांड, ज्योतिष जैसे क्षेत्रों में पर्याप्त ज्ञान हासिल कर आगे बढें। उन्होंने परशुराम धर्मशाला के लिए 11 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार इस ध्येय से कार्य कर रही है कि समाज एकजुट होकर आगे बढे़। हरियाणा सरकार ने संत-महापुरुषों के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संत-महापुरुष विचार प्रचार-प्रसार योजना की शुरुआत की हुई है। इस योजना के अंतर्गत संत-महापुरुषों की जयंतियां मनाई जा रही है। महापुरुष पूरे समाज व मानवता के लिए होते हैं। यह अवसर महापुरुषों के आदर्शों पर चलने और समाज को एक सूत्र में बांधने का संकल्प लेने का है।
समाज को बांटने वालों से सतर्क रहना होगा: कल्याण
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि समाज को बांटने वालों से सतर्क रहना होगा। एकता में ही समाज की खूबसूरती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का साकार करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है। खुद की तरक्की के साथ-साथ समाज की तरक्की भी लक्ष्य होना चाहिए। जीवन में आगे बढ़ने के लिए ज्ञान और निपुणता जरूरी है। आज बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने भी अन्याय के खिलाफ तथा धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ी। विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने पहलगाम घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हर देश इसकी निंदा कर रहा है। देश की 140 आबादी प्रधानमंत्री के साथ है। प्रधानमंत्री घटना का अंजाम भुगतने की चेतावनी पहले ही दे चुके हैं। देश प्रेम का जज्बा हर व्यक्ति में होना चाहिए।
हर महापुरुष की जयंती मनाएं- अरविंद शर्मा
पर्यटन एवं जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हर महापुरुष की जयंती को मिलकर मनाते हुए भाईचारे की भावना का संदेश देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सबका साथ – सबका विकास के नारे का साकार करते हुए सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है। कैथल में भगवान परशुराम के नाम से 600 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जा रहा है। भिवानी में 538 करोड़ रुपये की लागत से नेकी राम शर्मा के नाम मेडिकल कॉलेज की स्थापना की। गौड ब्राह्मण विद्या प्रचारिणी के लिए करीब 16 एकड़ जमीन देने लिए उन्होंने सरकार का आभार जताया। डॉ. शर्मा ने कहा कि गत वर्ष केंद्र सरकार ने भगवान परशुराम के नाम से डाक टिकट जारी किया था। सरकार हर बिरादरी का पूरा ध्यान रखती है।
