हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने पाकिस्तानी सांसद के बाबरी की पहली ईंट पाक सैनिक द्वारा लगाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि “यह शायद सपने में बोल रहे हैं क्योंकि यह काम सपने में भी नहीं हो सकता। बाबरी की एक-एक ईंट उखाड़ कर फेंक दी गई है। वहां भव्य राम मंदिर बन गया है और इन्हें अब भी बाबरी याद आ रही है। पाकिस्तानी सांसद नींद सपने में ये बोल रही हैं”।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने फैसला किया है कि जातिगत गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाएगा। वहीं जातीय जनगणना को लेकर राहुल गांधी बोले है कि हमने पहले ही कहा था, जाति जनगणना करवानी ही पड़ेगी, हम करवाकर रहेंगे। इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल कोई भी फैसला करने से पहले उसका राष्ट्रव्यापी अध्ययन करवाता है। जो उसमें फैसला आता है उसके मुताबिक निर्णय लिया जाता है। अधिकतर लोगों का मानना था कि जातिगत गणना करानी चाहिए इसलिए सरकार ने उसे स्वीकार कर लिया। अब राहुल गांधी तो कुछ कहते हैं वो तो ये भी कह रहे थे हफ्ते में एक दिन चंद्रमा नीचे आएगा। राहुल गांधी ने तो कई बातें कहीं हैं।
प्रधानमंत्री गंभीरता के साथ बोल चुके है, कहीं भी टालमटोल नहीं है और पाकिस्तान डरा हुआ है : अनिल विज
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को आतंकियों के खिलाफ कड़ी और स्पष्ट कार्रवाई करना चाहिए। इस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा प्रधानमंत्री गंभीरता के साथ बोल चुके है कहीं भी टालमटोल नहीं है। युद्ध की तैयारी हो रही है। पाकिस्तान डरा हुआ है उनके नेता कह रहे हैं कभी भी हमला हो सकता है। लेकिन हमला सब कुछ देखकर किया जाता है, यह ज्ञान राहुल गांधी को नहीं है क्या।