डेरा सच्चा सौदा, सिरसा के मुखी राम रहीम ने दावा किया कि T20 क्रिकेट मैचों की शुरुआत उसने की। राम रहीम ने कहा- टी–20 भी हमने ही 1990 में चलाया था।
जलालआना साहब का स्टेडियम उससे पहले का बना है। तब बड़े-बड़े प्लेयर कहते थे कि यह कोई क्रिकेट है?। कोई खेलने नहीं आता था। आज पूरी दुनिया ने इसे अपना लिया।
राम रहीम ने यह भी दावा किया कि सांप को पकड़ने वाला कैचर भी उसने बनाया। आज वह पूरे देश में फैल गया।
डेरे के श्रद्धालुओं से ऑनलाइन सत्संग में डेरा सच्चा सौदा मुखी ने ये बातें कहीं। राम रहीम ने ऑनलाइन सत्संग में यह भी कहा कि अब उसका स्टेमिना कम हो गया है। पहले 4-4 घंटे बोला करता था, अब शॉर्टकट कर लिया है।
बता दें कि राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में साध्वियों के यौन शोषण और पत्रकार छत्रपति हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
फिलहाल वह 30 दिन की पैरोल पर सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा में ठहरा है। जहां से रोजाना श्रद्धालुओं के साथ ऑनलाइन सत्संग कर रहा है।