हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि भारत की पाकिस्तान पर युद्ध में जीत का जश्न अम्बाला छावनी में पूरे जोश के साथ तिरंगा यात्रा निकालकर मनाया जाएगा। यह यात्रा 18 मई, रविवार को प्रातः 10 बजे अम्बाला छावनी के राजकीय कालेज से प्रारंभ होगी।

उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी को निमंत्रण पत्र भी बांटे जाएंगे। उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी सैन्य छावनी है और यहां के निवासियों में पूरा जोश है और तिरंगा यात्रा पूर्व सैनिक व सभी शामिल होंगे जिससे सैनिकों का मनोबल बढ़ेगा।

श्री विज गत दोपहर अम्बाला छावनी के ग्रेस पैलेस में तिरंगा यात्रा आयोजन को लेकर बड़ी संख्या में मौजूद लोगों व भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा देश भक्ति की भावना को लेकर सर्व समाज के साथ निकाली जा रही है।

यात्रा में शामिल होने के लिए उन्होंने लोगों/कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह घर-घर जाकर निमंत्रण दें तथा विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, शिक्षण व अन्य संस्थाओं को भी निमंत्रण दिया जाए।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि गत दिनों पाकिस्तान ने कश्मीर के पहलगाम में कायराना हरकत की थी उस पर हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में पाकिस्तान को सबक सिखाने, आतंकी अड्डों को खत्म करने के लिए युद्ध लड़ा गया और तीन दिन में ही पाकिस्तान की 13वीं हो गई।

भारत ने अनेकों आतंकवादियों के ठिकाने पाकिस्तान में तबाह किए, 100 के लगभग आतंकी मारे गए और कई हवाई अड्डे नष्ट किए गए। सारे देश में इस जीत को लेकर खुशी का माहौल है और लोग अपनी खुशी का इजहार तिरंगा यात्रा निकालकर कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश के हर शहर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है और हम चाहते हैं कि हम भी अपने शहर में सैनिकों का सम्मान करने के लिए एक अच्छी तिरंगा यात्रा निकाले और इसी के लिए आज सभी एकत्रित हुए हैं।

राजकीय कालेज से प्रारंभ होकर यात्रा छावनी के विभिन्न बाजारों में जाएगी – विज

ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि यात्रा के लिए आम लोगों, शहर की शिक्षण, धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य संस्थाओं को निमंत्रण दिया जाएगा ताकि इसमें सभी मिलकर इस जीत के जश्न को मनाएं।

यह यात्रा रविवार को प्रातः 10 बजे राजकीय कालेज से शुरू होकर कबाड़ी बाजार, सब्जी मंडी, सदर बाजार, निशात रोड से होते हुए राजकीय कालेज में यात्रा संपन्न होगी।

उन्होंने लोगों/कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह अधिक से अधिक लोगों को यात्रा में शामिल होने का आह्वान करें ताकि देश की सेनाओं का मनोबल सदा ऊंचा रहें और प्रत्येक देशवासी देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *