हरियाणा सरकार ग्रुप सी पदों के लिए होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के लिए लगभग 8000 बसों का इंतजाम कर रही है।
इसके लिए सीएम नायब सिंह सैनी की ओर से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूर्व की तरह इस बार भी एग्जाम देने जाने वाले अभ्यर्थियों का किराया माफ कर सकते हैं।
अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए हरियाणा रोडवेज की बसों के साथ-साथ परिवहन आयुक्त कार्यालय प्राइवेट बसों का भी इंतजाम कर रहा है।
इनमें स्टेज कैरिज स्कीम के तहत चलने वाली बसों के अलावा स्कूलों, कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जा सकता है।
अभ्यर्थियों के लिए परिवहन व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर अनिल विज भी पूरी नजर बनाए हुए हैं।