हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने रविवार को घरौंडा हलके में 20 करोड़ 21 लाख 22 हजार की पांच परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

लालुपुरा में यमुना बांध पर त्रिवेणी लगाई। इसके साथ-साथ उन्होंने करनाल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस मौके पर उन्होंने लोगों को हलके की तरक्की के लिए मिल-जुलकर कार्य करने, बच्चों को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की अपील की।

ये किए उद्घाटन व शिलान्यास
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने लालुपुरा में एक पेड़ मां के नाम मुहिम के तहत यमुना तटबंध पर त्रिवेणी लगाई। बता दें कि घरौंडा उपमंडल में इस अभियान के तहत अब तक 11 सौ पौधे लगाए जा चुके हैं। विधानसभा अध्यक्ष ने इसी गांव में पीर बड़ौली से लालुपुरा सड़क के चौड़ाकरण व सुदृढ़ीकरण का उद्घाटन किया। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से इस पर 2 करोड़ 96 लाख रुपये खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कंबोपुरा में 14 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से बने अंडरपास का उद्घाटन भी किया। इसके साथ-साथ  राजकीय उच्च विद्यालय में करीब 32 लाख रुपये से बनने वाले तीन कमरों का शिलान्यास, 2 करोड़ की लागत से नगर निगम की ओर से बनाए जाने वाले पार्क का शिलान्यास और सिंचाई व जल संसाधन विभाग की ओर से बजीदा ड्रेन की बुर्जी संख्या 10960 पर 13 लाख 22 हजार रुपये की लागत से बनी पुलिया का उद्घाटन किया।

लालुपुरा ग्रामवासियों की नई मांगों को भी किया जाएगा पूरा
लालुपुरा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि इस गांव के आसपास की सभी सड़कों की कायापलट कर दी गई है। कम्युनिटी सेंटर भी बनाया जा चुका है। गांव की तरफ से दो-तीन नई मांगें आई हैं, उन्हें भी पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को पार्टीबाजी से दूर रहने, बच्चों की पढ़ाई की ओर ध्यान देने, बुराइयों से दूर रखने और उनमें अच्छे संस्कार डालने की अपील की।

धर्मशाला के विस्तार की भी योजना बनाएं
इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने घरौंडा की प्रजापति धर्मशाला में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर उनका पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मान किया गया।

समाज की ओर से इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष से धर्मशाला का निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की गई। इस पर उन्होंने न केवल कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया बल्कि आगे की योजना बनाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने राजनीति का अर्थ बदला है। अब चौधर नहीं बल्कि इसे सेवा माना जाता है।

कर्म के प्रति महाराजा दक्ष की सोच भी ऐसी ही थी। हर व्यक्ति को ईमानदारी से कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। वे खुद भी पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। अगले पांच सालों में हलके को विकास की नई बुलंदियों पर लेकर जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *