राज्यसभा सांसद किरण चौधरी शनिवार को भिवानी रेलवे स्टेशन पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण पर 16 करोड़ खर्च कर रही है।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस से लेकर राव इंद्रजीत और दिग्विजय चौटाला पर खुलकर बयानबाजी की।
किरण चौधरी ने कहा कि कांग्रेस किसी चमचे को ही प्रदेश का अध्यक्ष बनाएगी।
उन्होंने महेंद्रगढ़ के पूर्व MLA राव दान सिंह को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की चर्चा पर कहा कि 16 हजार करोड़ घपले वाले को प्रदेश अध्यक्ष बनाने से रही-सही कसर भी पूरी हो जाएगी।
दिग्विजय चौटाला के श्रुति चौधरी को चाय में बिस्कुट डुबोने की मंत्री कहने पर किरण चौधरी ने कहा कि उनके पास कोई पद तो है नहीं, गैर जिम्मेदारी की बात करते हैं।
मेरे और श्रुति के बारे में जनता 20 साल से अच्छी तरह से जानती है।