हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हम 24 घंटे किसानों की सेवा के लिए तैयार खडे है। किसानों को उनसे सम्बन्धित योजनाओं का लाभ मिले, इस पर प्रदेश सरकार दिन रात काम कर रही है।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा बुधवार को एक निजी पैलेस में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ राज्य स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में किसानों की आय दोगुनी की गई है और किसानों के खातों में सीधे पैसा पहुंचाया जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो।

राणा ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत करीब 1 करोड़ 17 लाख किसानों ने इस योजना के अंतर्गत बीमा करवाया है तथा इसके माध्यम से किसानों को अब तक 9 हजार 99 करोड़ रुपए की राशि का मुआवजा वितरित किया जा चुका है। वर्तमान खरीफ 2025 सीजन में यह योजना पूरे जोश और उत्साह के साथ क्रियान्वित की जा रही है।

मेरी पॉलिसी मेरे हाथ देने का उद्देश्य है कि प्रत्येक किसान को उनके द्वारा बीमित की गई फसल की बीमा पॉलिसी सीधा उनके हाथों में सौंपी जा सके, जिससे उन्हें योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है कि वे गांव-गांव जाकर प्रत्येक किसान के घर जाकर उसे उसकी बीमा पॉलिसी जोकि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत उसने करवाई है उसे दे, ताकि उसे पता लग सके कि उसने इस पॉलिसी से क्या लाभ लिया है और क्या-क्या शर्ते इसमें शामिल है।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से बातचीत के आधार पर कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत और इसमें क्या सुधार लाए जा सकते है इस पर भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने किसानों को कहा कि प्राकृतिक खेती को बढावा दे और नकली बीज का प्रयोग ना करे। नकली बीज का प्रयोग करने वाले को 5 साल तक की सजा और 5 लाख जुर्माने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने किसानों से अपील की कि पराली को ना जलाए।

कार्यक्रम में विभाग के संयुक्त निदेशक डा. राजीव कुमार मिश्रा ने विभाग द्वारा दी जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर कृषि विभाग के उपनिदेशक डा.कर्मचंद ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मेरी पॉलिसी मेरे हाथ से सभी किसानों को फायदा होगा।

उन्होंने किसानों से कहा कि नई किस्मों व तकनीकों का प्रयोग करे तथा अपनी फसल की पैदावार बढ़ाएं और नकली दवाइयों का प्रयोग ना करे। इस मौके पर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत करीब 50 किसानों को उनकी पॉलिसी दी गई। कार्यक्रम में मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों से बातचीत की तथा उनके द्वारा बताई गई समस्या से सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस मौके पर एआईसी के स्टेट कोऑर्डिनेटर विजय दीप, आरजीआईसीएल से सौयांश सिंह,एचडीएफसी से सचिन, एएसओ नीतू राय सहित विभाग के सभी अधिकारीगण और किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *