हरियाणा में रोहतक के पूर्व एसपी IPS नरेंद्र बिजारणिया के समर्थन में खाप प्रतिनिधि उतर आए हैं।
शनिवार को विभिन्न खापों के प्रतिनिधि व सामाजिक संगठनों के सदस्यों की पंचायत मानसरोवर पार्क में हुई।
इसमें खाप ने IPS पूरन सिंह की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। साथ ही IPS नरेंद्र बिजारणिया के खिलाफ हुई कार्रवाई का विरोध भी किया।
पंचायत में निर्णय लिया गया कि रविवार सुबह 11 बजे डीसी को ज्ञापन दिया जाएगा।
खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की असमय मृत्यु अफसोसजनक है। सभी की संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं और उन्हें इंसाफ मिलना चाहिए।
लेकिन सरकार से आग्रह किया कि जातिवाद के चश्मे से इस मामले को न देखे।
सिर्फ IPS नरेंद्र बिजारणिया जैसे ईमानदार अधिकारी पर एकतरफा कार्रवाई करना ठीक नहीं है। मामले की उच्च स्तरीय जांच कर इंसाफ मिलना चाहिए।