हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम शनिवार (11 अक्टूबर) को भी नहीं हो सका।
दोपहर को डॉक्टर्स, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स और वीडियोग्राफी टीम चंडीगढ़ PGI की मॉर्च्युरी में पहुंची, लेकिन परिवार का कोई सदस्य नहीं आया।
इसके बाद चंडीगढ़ की SSP कंवरदीप कौर का कहना है कि परिवार की सहमति के बाद ही पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।
इसी बीच रोहतक के SP नरेंद्र बिजारणिया को पद से हटा दिया गया। वहीं, सीएम नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग स्थगित कर मंत्रियों के साथ केस को लेकर मीटिंग की, जिसमें डीजीपी शत्रुजीत कपूर को छुट्टी पर भेजने की प्रस्ताव रखा गया।
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव को लेकर कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी और कृष्णलाल पंवार IPS वाई पूरन कुमार की पत्नी IAS अमनीत पी. कुमार और परिवार से मिलने पहुंचे हैं।
2 घंटे बाद भी उनकी बातचीत जारी है। दोनों मंत्रियों के साथ सीएम के सीपीएस राजेश खुल्लर भी आए थे, लेकिन वह पहले ही निकल गए।
यदि परिवार प्रस्ताव पर सहमत हुआ तो उसके बाद IPS के शव का पोस्टमॉर्टम हो सकता है।
चर्चा यह भी है कि कपूर के छुट्टी पर जाने के बाद आलोक मित्तल को कार्यवाहक डीजीपी बनाया जा सकता है। शाम को वह हरियाणा सचिवालय पहुंचे।