अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पीस प्लान के तहत हमास आज दोपहर 20 इजराइली बंधकों को रिहा करेगा। हमास ने रिहा होने वाले बंधकों के नाम भी जारी कर दिए है।
हमास इन्हें रेड क्रॉस को सुपुर्द करेगा। बंधकों को छह से आठ वाहनों में रेड क्रॉस की निगरानी में इजराइली सेना के हवाले किया जाएगा और फिर उन्हें दक्षिण इजराइल ले जाया जाएगा।
दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प थोड़ी देर में इजराइल पहुंचने वाले हैं।
वे यहां बंधकों के परिवारों और नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। इसके बाद यरुशलम में इजराइली संसद को भी संबोधित करेंगे।
ऐसा करने वाले वे सिर्फ चौथे अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे। इससे पहले जिमी कार्टर (1979), बिल क्लिंटन (1994) और जॉर्ज डब्ल्यू बुश (2008) इजराइली संसद को संबोधित कर चुके हैं।
इसके बाद ट्रम्प मिस्र जाएंगे, जहां वे रेड सी के पास शर्म अल-शेख में गाजा पीस समिट में शामिल होंगे। इस समिट में ट्रम्प समेत 20 देशों के नेता शामिल होंगे।