हरियाणा में नायब सरकार का एक साल पूरा होने पर बुढ़ापा पेंशन में बढ़ोतरी की गई है।
पंचकूला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुढ़ापा पेंशन में 200 रुपए की बढ़ोतरी की घोषणा की।
अब बुजुर्गों को हर महीने 3200 रुपए मिलेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पहले ही साल में हरियाणा सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले जनता से किए 217 में से 46 संकल्प पूरे कर लिए।
158 वादों पर काम प्रगति पर है। इस वित्त वर्ष में 90 से ज्यादा संकल्प पूरे कर लिए जाएंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि मेरी हंसी, हरियाणा के जन-जन की हंसी है। मैं हंसता हूं तो विपक्ष का पेट खराब हो जाता है।
IPS अफसर वाई. पूरन कुमार और रोहतक के ASI संदीप लाठर के सुसाइड पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो घटनाक्रम हुए, वे दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
पूरन कुमार केस की जांच चंडीगढ़ पुलिस कर रही है, जबकि लाठर मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है।
सरकार किसी भी परिवार के साथ अन्याय नहीं होने देगी। ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार है, किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं, पारदर्शिता के साथ जांच होगी। दूध का दूध, पानी का पानी होगा।