हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज अपनी कार्यप्रणाली के लिए देश और प्रदेश में विख्यात है और इसी के दृष्टिगत आज उन्होंने ताबड़तोड़ 6 से 7 स्थलों के निरीक्षण किए। आज जो ताबड़तोड़ किए गए निरीक्षण के संबंध में पत्रकारों द्वारा पूछने पर कि यह हिम्मत कहां से आती है, पर श्री विज ने कहा कि यह हिम्मत जनता देती है। ताकत जनता देती है मेरी जो जिंदगी है वह जनता के लिए है।
श्री विज आज इन निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।उन्होंने कहा कि आज जो भी उन्होंने निरीक्षण किया, उसके संबंध में कल अधिकारियों के साथ बातचीत की जाएगी और आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों और पदाधिकारी को दिए जाएंगे।
*टांगरी नदी की मिट्टी से बनेंगे हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग – विज*
श्री विज ने बताया कि अंबाला में टांगरी नदी से बरसात के दौरान लोगों को बाढ़ के बचाव के लिए लगभग 6- 6 फुट नदी को खोदा जा रहा है और इसकी मिट्टी का उपयोग राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा सड़क बनाने के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हरियाणा सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के बीच एक समझौता हुआ है जिसके तहत टांगरी नदी के को हर तरफ से छह फीट खोदा जाएगा और उसकी मिट्टी/रेत का उपयोग भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा हाईवे और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इस नदी की मिट्टी कानूनी प्रक्रिया के तहत इस्तेमाल की जा रही है और इस मामले में किसी भी प्रकार की भ्रांति फैलाने की कोशिश किसी के द्वारा ना की जाए।
*नदी की खुदाई से लोगों को बाढ़ से मिलेगी राहत – विज*
उन्होंने बताया कि हर साल टांगरी नदी में बाढ़ आती है और रिंग रोड बनाने वालों को मिट्टी नहीं मिल रही थी। इस संबंध में यह करार किया गया है और इससे लोगों को यह फायदा होगा कि हर साल जो बाढ़ आती थी और उससे जो नुकसान होता था उससे लोगों का बचाव होगा। उन्होंने कहा कि चंद्रपुर से लेकर और शाहपुरा तक इसकी खुदाई को मैं स्वयं देखने के लिए आज गया था।
*प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण – विज*
श्री विज ने बताया कि उन्होंने आज यमुनानगर में 14 अप्रैल को भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली स्थल का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्था और प्रबंधों के संबंध में जानकारी हासिल की और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।
*श्री विज ने यमुनानगर के थर्मल पावर प्लांट का किया निरीक्षण*
इसके बाद श्री विज यमुनानगर के थर्मल पावरप्लांट में श्री निरीक्षण करने गए और वहां पर थर्मल पावर प्लांट में किस प्रकार से कोयला आता है, कोयला किस प्रकार से जलता है, किस प्रकार से भाप बनती है, किस प्रकार से टरबाइन चलती है इत्यादि की जानकारी उन्होंने ली।
*अंबाला में बनाए जा रहे रिंग रोड का श्री विज ने किया निरीक्षण*
श्री विज ने आज अंबाला के चारों तरफ बनाए जाने रिंग रोड का निरीक्षण भी किया और बताया कि रिंग रोड की चौड़ाई और अब तक कितनी निर्मित हो चुकी है, के बारे में उन्होंने निरीक्षण किया है। इसी प्रकार रिंग रोड से एक शामली के लिए सड़क जाती है उस क्रॉसिंग को भी उन्होंने देखा है। श्री विज ने बताया कि टांगरी नदी के तटबंध से एक सड़क जीटी रोड पर मिलने के लिए आर यू बी का कार्य चल रहा है, उन्होंने उससड़क पर भी निरीक्षण किया है। उसके पश्चात अंबाला के घसीटपुर में बनाए जा रहे रेलवे अंडर ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
*आजादी की पहली लड़ाई के शहीदों के सम्मान में बनाए जा रहे शहीद स्मारक का श्री विज ने किया निरीक्षण*
उन्होंने आज अंबाला में एशिया के सबसे बड़े शहीद स्मारक का भी निरीक्षण भी किया और यह 1857 का पहली लड़ाई का शहीद स्मारक बनाया जा रहा है और इसमें सशस्त्र युद्ध अंग्रेजों के खिलाफ हुआ था। उन्होंने बताया कि 1857 में जहां-जहां भी देश के अंदर युद्ध हुए उन सभी यहां पर चित्रण किया गया है ताकि लोगों को पता लगे कि आजादी के लिए लोगों ने कितना खून और कितनी कुर्बानियां दी हैं। इस शहीद स्मारक को तैयार करने के लिए देश के सबसे टॉप इतिहासकारों की कमेटी बनाई गई है और इस कमेटी ने 700 नाम चिह्नित कर दिए हैं जो आजादी की पहली लड़ाई में शहीद हुए थे और इन शहीदों के नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखे जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *