हरियाणा के चरखी दादरी में इंडियन नेशनल लोकदल महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश संयोजक सुनैना चौटाला ने विनेश फोगाट और बबीता फोगाट के बयान को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने खेल में राजनीति घुसा दी है और खेल के मैदान को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है। पहले जात-पात के नाम पर लड़वाते थे। लेकिन अब नेशनल हीरो को आपस में भिड़ा दिया है।
सुनैना चौटाला चरखी दादरी में संगठन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पार्टी कार्यालय पहुंची थी।
इस दौरान उनके साथ राष्ट्रीय संगठन सचिव उमेद लोहान व डबवाली विधायक आदित्य चौटाला भी मौजूद रहे।
सुनैना चौटाला ने बबीता व विनेश फोगाट के बीच ट्वीट के जरिए चल रही टिप्पणी को लेकर कहा कि भाजपा ने खेल में राजनीति घुसा दी है और अब खिलाड़ियों को आपस लड़ा रही है।
भाजपा ने पहले जात-पात का जहर घोला और अब ये खेल को लड़ाई के मैदान में ले आए हैं।