दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में 2025-26 का नया सत्र शुरू होते ही फीस बढ़ोतरी और स्कूलों से बच्चों को निकालने का मामला मुख्यमंत्री तक पहुंच गया है।
मंगलवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के जनसंवाद कार्यक्रम में परेशान अभिभावक पहुंचे। अभिभावकों के साथ स्कूल ड्रेस में बच्चे भी पहुंचे।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आज जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान क्वीन मैरी स्कूल, मॉडल टाउन से संबंधित एक मामला सामने आया।
जिसमें बच्चों के परिजनों ने गलत तरीके से फीस वसूली और बच्चों को स्कूल से निकाले जाने की शिकायत दर्ज की।