हरियाणा की अनाज मंडियों में गेहूं के तोल में फर्जीवाड़ा हो रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब CM नायब सैनी ने CID की टीमें भेजकर जांच कराई।
इसमें पता चला कि आढ़ती गेहूं ज्यादा तोल रहे थे लेकिन कागजों में उसे कम दिखाकर किसानों को चूना लगा रहे थे।
यही नहीं, बिना रजिस्ट्रेशन के गेहूं खरीद की फर्में चलाई जा रही है। इसके अलावा गोदाम में अवैध स्टॉक भी मिला।
इस खुलासे के बाद सरकार ने 42 अनाज मंडियों में 62 दुकानों के आढ़तियों को ₹45 लाख का जुर्माना लगा दिया। सबसे ज्यादा जुर्माना नूंह, रेवाड़ी और चरखी दादरी में लगाया गया।