करनाल लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहरलाल खट्टर के जन्मदिवस पर 5 मई को पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी।
जिसकी तैयारियों को लेकर डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिम्मेदारियां सौंप दी है। सभी अधिकारियों को रोस्टर तैयार करके इस आयोजन को सफल बनाने के निर्देश दिए।
शुगर मील एमडी मनदीप को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। मंत्री मनोहर लाल इस प्रतियोगिता का 5 मई को शुभारंभ करेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व रक्तदान शिविर व पौधरोपण का कार्यक्रम होगा। डीसी ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले की 178 ग्राम पंचायतों की भागीदारी रहेगी।
इस भव्य आयोजन में खो-खो व कबड्डी की प्रतिस्पर्धाएं होंगी। इनमें विजेताओं को 4 लाख रुपए के इनाम दिए जाएंगे।
प्रथम विजेता को 51 हजार रुपए, द्वितीय स्थान पर रहने वाले को 31 हजार व तृतीय स्थान पर रहने वाले को 21 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा।