भाखड़ा जल विवाद पर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक से पहले हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि पीने के पानी पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।
ऋषि मुनियों की परंपरा रही है कि कोई भी हमारे घर आ जाए तो सबसे पहले उसे पानी का गिलास दिया जाता है, इस पर राजनीति होगी यह मैंने कभी सोचा नहीं था।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा रिश्तेदार से नहर मांगने पर सीएम सैनी ने कहा, हां हमने कहा है हमारा रिश्तेदार है, लेकिन ये नहर हम समाज के लिए मांग रहें हैं।
हरियाणा में रहने वाले 2 करोड़ 80 लाख लोगों के लिए मांग रहें है, लेकिन मान साहब इस पर राजनीति करेंगे, यह पता नहीं था।
सीएम नायब सैनी ने ये बयान चंडीगढ़ में नशे के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान निकाली गई पैदल यात्रा में दिया।
सर्वदलीय बैठक पर सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में पानी का संकट खड़ा हो गया है, इसके लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार है।
ये जो भी हो रहा है उसके पीछे पंजाब सीएम नहीं, कोई और ही है।
प्रदेश में खड़े हुए जल संकट को देखते हुए सरकार की ओर से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, इस बैठक में सभी दलों के साथ बातचीत कर कोई बड़ा फैसला किया जाएगा।
विधानसभा में स्पेशल सेशन पर सीएम सैनी ने कहा, जरूरत पड़ने पर बुलाएंगे, अभी इसकी कोई जरूरत नहीं लग रही है।