हरियाणा में CM नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट मीटिंग हुई। इसमें कुल 24 एजेंडे रखे गए। इनमें से 22 एंजेडों को मंजूरी दी गई।
मीटिंग में हरियाणा पुलिस भर्ती में अग्निवीरों के लिए आरक्षण कोटा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा अग्निवीरों को 1 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नेवी के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देने को मंजूरी दी गई। वहीं, कल कांग्रेस नेता राहुल गांधी करनाल में विनय के परिवार से मुलाकात कर सकते हैं।
कैबिनेट मीटिंग में नई आबकारी नीति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) विकास परियोजना को हरी झंडी दी गई। नई आबकारी नीति के तहत हाईवे पर अब ठेके नहीं दिखाई देंगे।
इसके साथ स्कूल-कॉलेजों और मंदिरों से 150 मीटर की दूरी पर ठेके खोले जाएंगे। मीटिंग में और भी फैसले लिए गए।