नवनिर्वाचित हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (HSGMC) को जल्द ही नया अध्यक्ष मिल जाएगा।
8 नए मनोनीत सदस्यों पर सहमति बनने के बाद अब शपथ ग्रहण की प्रक्रिया दो दिन बाद शुरू की जाएगी, इसी दिन संभावना है कि कमेटी के नए अध्यक्ष का नाम भी ऐलान कर दिया जाए।
हालांकि कमेटी में 9 सदस्यों को मनोनीत किया जाना था। पंचकूला में हुई बैठक में 9 नाम फाइनल हो गए।
कमेटी के चुनाव में जीते 40 सदस्यों ने सदस्य मनोनीत किए हैं। अब संभावना है कि आने वाली 13 मई को पंचकूला में सभी 49 सदस्यों को शपथ दिलाई जा सकती है। इसी दिन कमेटी के अध्यक्ष का भी नाम फाइल होगा।
कमेटी में नए मनोनीत मेंबरों में अंबाला के बलकार सिंह, सिरसा के सेवा सिंह, पानीपत के भूपेंद्र सिंह, करनाल के सिमरनजीत कौर, करतार कौर, फतेहाबाद के गुरमेल सिंह, सिरसा के बलजीत सिंह और अंबाला के दिलबाग सिंह और यही से हरिंदर सिंह का नाम शामिल हैं।
हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के चुनाव के लिए बनाए गए आयोग के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एस भल्ला की अध्यक्षता में हुई थी। बैठक में आयोग के मेंबर सेक्रेटरी ( HCS ) संदीप कुमार भी मौजूद रहे।