नूंह विधायक आफताब अहमद ने बुधवार को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात की।
विधायक आफताब अहमद ने बोर्ड की 12 वीं के बेहद खराब नतीजों का संज्ञान लेकर मुख्यमंत्री से निदान की मांग की है।
विधायक ने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में कहा कि है कि मात्र 45 % स्टूडेंट्स ही सफल हो सके हैं, जिले के ये परीक्षा परिणाम शर्मनाक हैं।
ऐसे नतीजे जिले में बेरोजगारी को और ज्यादा बढ़ाने का काम करेंगे जो चिंताजनक है।
विधायक आफताब अहमद ने प्रदेश सरकार को जिले में शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक गुणवत्तापूर्ण सुधार करने के लिए वर्तमान शिक्षकों के रिक्त पदों को बिना विलंब भरने, जिला, खंड स्तर पर अधिकारी नियुक्त करने, खराब नतीजों की समीक्षा मंडल आयुक्त स्तर के अधिकारियों से कराने
मेवात जिले में शैक्षणिक सुधार लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने, कमजोर स्टूडेंट्स को अतिरिक्त कक्षा लगवाने, मेवात कैडर को सशक्त कर पूरी मजबूती से लागू करने की मांग की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक को सकारात्मक आश्वासन दिया है।