SYL नहर विवाद के समाधान के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज दिल्ली में बैठक करेंगे।
यह बैठक केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सीआर पाटिल की मौजूदगी में होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों को इस मुद्दे पर आपसी सहमति से हल निकालने के निर्देश दिए हैं।
इससे पहले भी तीन बार बैठक हो चुकी है, लेकिन पंजाब और हरियाणा के अपने-अपने रुख के चलते कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका।
अब देखना होगा कि चौथी बैठक में कोई सकारात्मक दिशा निकलती है या नहीं।
सुप्रीम कोर्ट पंजाब के दो फैसलों को रद्द कर चुका है। पहला फैसला जल समझौते रद्द करने का कानून था, जिसे रेफरेंस के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट ने रद्द किया।
दूसरा फैसला पंजाब ने एसवाईएल नहर के लिए अधिग्रहित जमीन किसानों को लौटाने का किया था, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है और रिसीवर नियुक्त किया हुआ है।