असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने सोमवार को हरियाणा रोडवेज के असंध बस स्टैंड का विधिवत रूप से संचालन आरम्भ किया। इस दौरान उन्होंने असंध से करनाल और जींद के लिए बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान विधायक योगेन्द्र राणा का असंध उपकेंद्र बस स्टैंड परिसर में पहुंचने पर रोडवेज महाप्रबंधक करनाल कुलदीप सिंह एवं अन्य रोडवेज अधिकारियों द्वारा फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक योगेन्द्र राणा ने वहां उपस्थित आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि असंध उपकेंद्र बस स्टैंड का विधिवत रूप से संचालन होने से असंध की अन्य जगहों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी जो यहां के क्षेत्र के लोगों के लिए बहुत लाभदायक है । अब असंध से अन्य जगह जाने के लिए बस सुविधाएं आसानी से उपलब्ध होंगी।
इस दौरान उन्होंने करनाल सांसद एवं केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी व परिवहन मंत्री अनिल विज का असंध को यह सौगात देने के लिए आभार व्यक्त किया।
विधायक ने बताया कि उपकेंद्र असंध में इस समय 25 बस अलॉट की गई हैं जो प्रतिदिन 26 मार्गों पर संचालन करेगी। इनमें असंध से दिल्ली, अमृतसर, यमुनानगर, हरिद्वार, शामली, गोहाना एवं असंध उपमंडल के लोकल मार्गों पर बेहतर सेवा प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आमजन की मांग और आवश्यकता के अनुसार बस सेवाओं को बढ़ाया भी जाएगा ताकि आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
विधायक ने हरियाणा रोडवेज के करनाल महाप्रबंधक को कहा कि सावन माह में भक्तों की विशेष आस्था को देखते हुए असंध से हरिद्वार बस सेवा आरम्भ की जाए जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जा सकें।
विधायक  ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका भाजपा सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी और असंध के विकास में कोई कमी नहीं रहने देगी।

इस अवसर पर रोडवेज के करनाल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह, टीएम रोडवेज रोहतास जांगड़ा, असंध उपकेंद्र के एस.एस सुरेश राठौर, नगरपालिका चेयरपर्सन सुनीता, वाइस चेयरमैन राजिंदर ढींगरा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, रामावतार जिंदल, अमरजीत छाबड़ा,अमित राणा, डॉ बूटीराम, बृजलाल टक्कर, नरेंद्र नरवाल विनय राणा, कलीराम बिंदल, सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *