हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने शुक्रवार को घरौंडा हलके में सवा करोड़ की दो विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। घरौंडा के वार्ड-6 में भोला कॉलोनी में 31 लाख 20 हजार की लागत से बनने वाला सामुदायिक केंद्र और 69 लाख 8 हजार की लागत से नगरपालिका क्षेत्र के अधीन घरौंडा से बसताड़ा रोड से तेलू राम डेरा तक बनाए जाने वाला तीन हजार फुटे लंबे राजस्व रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने सफाई सर्वेक्षण में देश में करनाल को तीसरा, सोनीपत को 38 वां और घरौंडा को जिला में पहला स्थान मिलने पर सभी आमजन को बधाई दी। साथ ही भविष्य में भी घर और आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाए रखने और सफाई को आदत में शुमार करने की अपील की।
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने नगरपालिका घरौंडा के अधीन पड़ने वाले क्षेत्र घरौंडा से बसताड़ा रोड से तेलू राम डेरा तक राजस्व रास्ते के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पेवर ब्लाक से बनाए जाने वाले तीन हजार फुट लंबे इस रास्ते के निर्माण पर 69. 08 लाख रुपये खर्च होंगे। रास्ते की चौड़ाई 16.5 फुट है। इसे नगरपालिका घरौंडा द्वारा बनवाया जा रहा है। निर्माण कार्य छह महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद उन्होंने घरौंडा के वार्ड-6 की भोला कॉलोनी में सामुदायिक केंद्र के हॉल का शिलान्यास किया। इस पर 31.20 लाख रुपये की लागत आएगी। हॉल 44 फुट लंबा और 40 फुट चौड़ा बनेगा।
सफाई सर्वेक्षण में जिला में घरौंडा को पहला स्थान मिलने पर दी बधाई
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि हॉल की मांग काफी पुरानी थी जो अब पूरी होने जा रही है। स्थान निश्चित न होने के कारण इसमें कुछ देरी जरूर हुई। उन्होंने अधिकारियों को हॉल को हवादार, पर्याप्त ऊंचाई वाला व अन्य मूल सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए कहा है। भविष्य में जरूरत अनुसार नई मंजिलें बनाकर इसका विस्तार किया जाएगा। उन्होंने सफाई सर्वेक्षण में करनाल को देश में तीसरा और घरौंडा को जिला में प्रथम स्थान पाने पर नगर पालिका की पूरी टीम, चेयरमैन, पार्षदों अधिकारियों, कर्मचारी, लोगों और सफाई कर्मचारियों को बधाई। लोगों से अपील की कि घर की सफाई के साथ-साथ गली-मोहल्ले की सफाई की भी चिंता करें और कूड़ा-कर्कट इधर-उधर न फैंकें। सफाई रखने से कई बीमारी से भी बचा जा सकता है। शहर स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में जनभागिता का भाव बढ़ाना चाहिए। ऐसा होने से तरक्की में और इजाफा होता है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस स्थान को बरकरार रखने के लिए और अधिक मेहनत करनी पड़ती है। आगे भी करनाल, घरौंडा, सोनीपत अन्य जिलों व शहरों के लिए प्रेरणा बनें, इस सोच के साथ कार्य करना होगा।
सबका साथ-सबका विकास मूल मंत्र
विधानसभा अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने कहा कि पिछले दस सालों में हलके में लड़कियों का कॉलेज, स्कूल, एसडीएम कार्यालय की स्थापना, बस अड्डे का निर्माण, पार्क, आईटीआई, लाईन पार के गांवों के लिए रास्ते का निर्माण, मीडिया सेंटर, 17 स्कूलों का अपग्रेडेशन, गंदे नाले का बाईपास को रूप, मंडी में कंकरीट की सड़कों का निर्माण जैसे अनेक कार्य कराए गए हैं। मेडिकल यूनिवर्सिटी और रिंग रोड का निर्माण कार्य जारी है। सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर चलते हुए आगे भी हलके को तरक्की की नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएंगे। शहर को और खूबसूरत बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घरौंडा उनका परिवार है और हमेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *