हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को ग्रुप सी के सीईटी परीक्षा है।
इसकी तैयारियों के लिए हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है।
सीएम नायब सैनी ने खुद अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए निर्देश जारी किए हैं।
सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी ) की तैयारियों को लेकर हरियाणा सरकार एक्शन में आ गई है।
राज्य सरकार के अनुसार यदि जरूरत पड़ी तो परीक्षा के दौरान संवेदनशील परीक्षा केंद्रों के क्षेत्र में इंटरनेट सेवा ठप की जा सकती है।
वहीं, 26 व 27 जुलाई सभी अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द रहेगी।
इसके साथ ही महिला परीक्षार्थियों के साथ आने वाले अभिभावकों को भी बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।