हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम अनिल विज ने कहा कि भाजपा सरकार में बिना खर्ची-पर्ची के युवाओं को नौकरी मिल रही है जिस कारण काबिल लोगों इस क्षेत्र में आ रहे है। पूर्व की सरकारों में तो नौकरी की दुकानें सजती थी।

विज आज हरियाणा सरकार द्वारा अधिनियमित सेवा सुरक्षा कानून 2024 के अंतर्गत नगर परिषद अंबाला सदर के 47 कर्मचारियों को रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र वितरण करने के दौरान संबोधित कर रहे थे।

रोजगार गांरटी प्रमाण पत्र पाने वाले लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोगों का भविष्य जहां सुरक्षित होगा, वहीं 58 वर्ष तक वह अपनी सेवाएं नगर परिषद में दे सकेगें।

विज ने कहा कि हमने हरियाणा का इतिहास बदल दिया है, हमने हरियाणा के इतिहास को बदलने का काम किया। अम्बाला छावनी की जनता ने उन्हें सात बार विधायक बनाया। वह वर्ष 1990 से सक्रिय राजनीति कर रहे है। उन्होंने देखा है कि पहले की सरकारों में नौकरी के लिए दुकानें लगती थी, बड़ी-बड़ी राशि देकर नौकरी देने के भी आरोप लगते रहे हैं।

सरकार नहीं दुकानदारी थी जहां माल बिकता था। परिवार व क्षेत्रवाद का बोलबाला था, इतना ही नहीं लोग अपने मकान या जमीनें बेचकर अपने बच्चों को नौकरी दिलाने के लिए मजबूर थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने आते ही इस इसपर अंकुश लगाने का काम किया।

हमने पर्ची-खर्ची को बंद किया, आज जो काबिल है पढ़ा-लिखा है उसे ही नौकरी मिल रही है। इसका लाभ यह हुआ है कि जो काबिल आदमी है उसे ही नौकरी मिल रही है। सिस्टम में पारदर्शिता है। मगर जो नाकाबिल लोग सिफारिशों के आधार पर लगे हैं उन्होंने प्रदेश सरकार को आगे बढ़ने नहीं दिया।

ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीते दिनों उनके आवास पर 20 से 25 युवा आए थे जिन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी के लिए कही जाना नहीं पड़ा बिना खर्ची-पर्ची के उन्हें नौकरी मिली है। आज भाजपा सरकार के समय युवाओं को उनकी काबलियत के अनुसार सरकारी नौकरी मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *