मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार द्वारा पुलिस की भर्ती निकाली जाएगी। इसके लिए सभी युवा मेहनत करनी शुरू करे। प्रदेश सरकार युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना खर्ची पर्ची के नौकरी मुहैया करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के समय वोट लेने के लिए चुनावी नेता 50 वोटों पर एक नौकरी देने की बात कह रहा था तो कोई हिस्से में आने वाली नौकरियों को बांटने की बात कर रहा था। देश व प्रदेश से कांग्रेस का जनाधार समाप्त हो चुका है और आने वाले दिनों में भी कोई हिसाब किताब नजर नहीं आ रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से सरकार ने सीईटी ग्रुप सी के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करवाई गई। इस परीक्षा में साढ़े 13 लाख युवाओं ने आवेदन किया था और पहली बार किसी परीक्षा में 90 फ़ीसदी से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया। यह तभी संभव हुआ है जब प्रदेश में योग्यता के आधार पर नौकरी दी जा रही हो। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों में नौकरी के लिए परिवार को यह देखना पड़ता था कि किसी व्यक्ति की विधायक या मंत्री से जानकारी है और उनका खर्च विवाह करना पड़ता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, अब विपक्ष के लोग दुष्प्रचार कर रहे है। विधानसभा चुनाव से पहले 25 हजार युवाओं का नौकरी के लिए परीक्षा परिणाम तैयार था, इस दौरान विपक्ष के लोग चुनाव आयोग और कोर्ट में चले गए। उन्होंने परिणाम घोषित करने पर रोक लगवा दी, जब युवाओं ने उनके सामने इस बात को रखी तो उनसे वादा किया था कि खुद का पद ग्रहण करने से पहले ही युवाओं को जॉइनिंग करवाएंगे। इस वादे को भी उन्होंने पूरा किया है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसी महीने में करीब साढ़े 7 हजार युवाओं की नौकरी के लिए परिणाम घोषित कर उन्हें रोजगार देने का काम किया है। एक सप्ताह के अंदर इन नव चयनित युवाओं और उनके परिवारों को इक_ा करके चर्चा भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब का बेटा एसीएस और एसपीएस पदों पर बिना खर्ची पर्ची योग्यता के आधार पर भर्ती हो रहा है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अब प्रदेश के 58 योग्य बच्चों को आईएएस बनने का मौका मिला है।
इस मौके पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, भाजपा नेता जयभगवान शर्मा डीडी,भाजपा नेता सुभाष कलसाना, मुख्यमंत्री कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी, भाजपा जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी,चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, मीडिया कोर्डिनेटर तुषार सैनी,मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *