सरस्वती बोर्ड द्वारा वन विभाग के सहयोग से सरस्वती संयोसर जंगल में लगभग 70 एकड़ क्षेत्र में रिज़र्व वायर (संरक्षित क्षेत्र) विकसित किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लेकर संबंधित अधिकारियों की ओर से स्थल का दौरा किया गया, जिसमें प्रस्तावित क्षेत्र का निरीक्षण किया गया और विभिन्न आवश्यकताओं पर चर्चा हुई।
हरियाणा सरस्वती विरासत विकास बोर्ड के वाइस चेयरमैन धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि सरस्वती संयोसर जंगल में क़रीब 70 एकड़ में सरस्वती बोर्ड वन विभाग के साथ मिलकर रिज़र्व वायर बनाएगा। जिसको लेकर सरस्वती संयोसर जंगल में विज़िट किया गया।
यहां पर करीब 70 एकड़ जगह देखी गई और जंगल सफारी के लिए भी मार्गों को चिन्हित किया गया, ताकि आम लोग जंगल में रहने वाले पशु-पक्षियों और प्रवासी पक्षियों को नज़दीक से देख सकें और उनके बारे में जान सकें। इसके तहत जंगल में एक सरोवर भी प्रस्तावित है, जिससे न केवल वन्य जीवों को पानी की सुविधा मिल सकेगी बल्कि वन क्षेत्र की हरियाली भी बनी रहेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का यह उद्देश्य है कि हम ज्यादा से ज्यादा ऐसी वाटर बॉडी बनाएँ, जिससे भू जल में भी सुधार हो और पशु पक्षियों को भी पानी मिल सके। अभी तक सरस्वती बोर्ड ने 15 के करीब वाटर बॉडी बनाई है।
यह परियोजना न केवल जैव विविधता के संरक्षण में सहायक होगी, बल्कि लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का भी माध्यम बनेगी। जंगल में उपयुक्त वातावरण मिलने से जीव-जंतुओं को सुरक्षित और अनुकूल निवास स्थान प्राप्त होगा, जिससे उनके अस्तित्व को संरक्षण मिलेगा।
इस विज़िट के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिन्होंने जंगल के विभिन्न हिस्सों का जायज़ा लिया और प्रस्तावित कार्ययोजना पर सहमति जताई।