हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
अम्बाला छावनी निवासी व्यक्ति ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उसने अपने बेटे को जॉर्डन भेजने के लिए चंडीगढ़ स्थित एजेंट से संपर्क किया था।
आरोप है कि इस मामले में एजेंट ने उनसे करीब साढ़े तीन लाख रुपए लेने के बावजूद न तो उसके बेटे को विदेश भेजा और न ही राशि वापस की। मंत्री अनिल विज ने मामले में एसपी को जांच कर केस दर्ज करने के निर्देश दिए।
इसी तरह अम्बाला निवासी परिवार ने मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी कुरुक्षेत्र निवासी युवक से की थी। विवाह के बाद दंपत्ति कैनेडा चले गए थे। मगर एक माह बाद ही दामाद उनकी बेटी को लेकर वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर आया जिसके बाद से उनकी बेटी लापता है। इस मामले में भी मंत्री अनिल विज ने एसपी को जांच के निर्देश दिए।
इन मामलों में भी मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए
कैबिनेट मंत्री अनिल विज के समक्ष डिफेंस कालोनी से आई महिलाओं ने सीवरेज सफाई की मांग उठाई जिसपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। एकता विहार निवासी महिला ने पति व ससुराल पक्ष के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दी।
पुलिस जवान से एक अपराधिक मामले में बरी होने के बाद उसे वापस बहाल करने, खुड्डा निवासी व्यक्ति ने उसका बिजली का कनेक्शन देने, महिला द्वारा उसके बेटे व बहू द्वारा उसे घर से निकालने व अन्य शिकायतें आई जिनपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।