राष्ट्रीय संयुक्त किसान मोर्चा की पूर्व घोषित अपील पर आने वाली 13 अगस्त को देशभर में निकाले जानी वाली प्रस्तावित तिरंगा झंडा टे्र्रक्टर रैलियां भाजपा सरकार की नींद हराम की देगी। क्योंकी इसी दिन भारत के सभी राज्यों की सडक़ों पर लाखों ट्रेक्टरों के साथ भारत के अन्नदाता अपनी आवाज को जोरदार तरीके बुलंद्व करेगें। इस संबंध में भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के द्वारा शुरू किए गए प्रचार अभियान के तहत रविवार को प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने सरफाबाद, खेड़ा व सोहाना गांव में आयोजित किसान पंचायतों में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए उक्त वाक्य कहे। प्रचार अभियान के दौरान किसान नेता महताब कादियान, शाम सिंह मान, सुरेंद्र सागवान, सरदार साहब सिंह बाजवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि 13 अगस्त को जिला मुख्यालयों पर कॉरपोरेट भारत छोडो की आवाज को बुलंद्व करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक साथ पुतले फूंक कर रोष जाहिर किया जाएगा। मान ने कहा कि 13 अगस्त को जिला अधिकारियों को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपे जाएगें। उन्होंने कहा कि टे्रक्टर रैलियों को सफल बनाने के लिए सयुंक्त किसान मोर्चा हरियाणा से जुड़े सभी किसान संगठन प्रचार अभियान में जुटे हुए है। हाल ही में धान की फसल में आई फीजी नामक बीमारी से खराब हुई धान की फसल का प्रति एकड 50 हजार रूपए का मुआवजा दिए जाने की भी 13 अगस्त के प्रदर्शन में सरकार से मांग की जाएगी। रतनमान ने किसानों से अपने ट्रेक्टरों के प्रदर्शन में शामिल होंने जोरदार अपील की है। इसके साथ साथ एमएसपी पर खरीद गांरटी का कानून बनाने, घरों में बिजली के स्मार्ट मीटर न लगाए जाए तथा कृषि भूमि को सस्ते में जबरन अधिग्रहण न करने ओर लैंड पूलिंग व शामलात भूमि को खुर्द-बुर्द न करने व 10 साल पुराने टे्रक्टरों पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रतिबंध लगाया जाना सहित कई स्थानीय मुददों वाला ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर सरफाबाद से निहाल सिंह, रघबीर सिंह, मांगेराम, अमी सिंह, बलकार, जसमेर, दलविंद्र, दीपक जगमाल, गांव खेड़ा से महेंद्र मढ़ाण, प्रेमचंद कश्यप, जय सिंह, राय सिंह, महाबीर सोहाना गांव से बबलू सोहाना, कविंद्र, चांदवीर बदरान, शक्ति सिंह सहित कई मजदूर शामिल थे।