हरियाणा में जल्दी ही स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती होने की संभावना है। जिसके संकेत हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने दिए हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए बताया कि अभ्यर्थियों की मांग को आयोग ने गंभीरता से लिया है।
अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं। जल्दी ही विवरण आधिकारिक रूप से जारी होगा।
जिससे अनुमान है कि HSSC जल्दी ही खेल कोटे के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी और खिलाड़ियों को नौकरी का मौका मिलेगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि “अभ्यर्थियों द्वारा लंबे समय से यह मांग की जा रही थी कि SPORTS QUOTA (स्पोर्ट्स कोटा) के अंतर्गत विभिन्न पदों की परीक्षा शीघ्र कराई जाए।
आयोग ने इस मांग को गंभीरता से लिया है। आप सभी अपनी परीक्षा की तैयारियों में जुट जाएं। आयोग द्वारा अन्य विवरण जल्द ही आधिकारिक रूप से जारी कर दिए जाएंगे।”