हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र रिंग रोड व बाईपास परियेाजना की जल्द डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट(डीपीआर)तैयार होगी। इस रिंग रोड के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए सरकार की तरफ से जल्द ही एजेंसी हायर करने की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस एजेंंसी द्वारा डीपीआर जल्द तैयार कर ली जाएगी। इस प्रोजैक्ट को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार तेज गति के साथ पूरा किया जाएगा। इस परियोजना के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी बातचीत की है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र व लाडवा के नागरिकों को ट्रैफिक जाम व सडक़ दुर्घटनाओं जैसी समस्याओं से निजात दिलवाने के लिए रिंग रोड और बाईपास की मांग लम्बे अरसे से की जा रही है। यह रिंग रोड कुरुक्षेत्र और लाडवा के लिए किसी जीवन रेखा से कम नहीं होगा। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पदभार संभालते ही कुरुक्षेत्र व लाडवा रिंग रोड व बाईपास प्रोजैक्ट को लेकर केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत की थी। इससे पहले भी इस प्रोजैक्ट को लेकर सरकार पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रही थी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ही विशेष प्रयासों से इस प्रोजैक्ट के लिए तीन गुणा तेज गति के साथ कार्रवाई की जा रही है। सरकार के आदेशानुसार राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई)  के प्रोजैक्ट मैनेजर अंबाला डिविजन द्वारा कुरुक्षेत्र व लाडवा शहर के लिए रिंग रोड और बाईपास प्रोजैक्ट की डीपीआर बनवाने के लिए एक एजेंसी हायर करने का टेंडर हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिहोवा, कुुरुक्षेत्र, यमुनानगर हाइवे के साथ-साथ कुरुक्षेत्र बाइपास जोकि एनएच 152 पिहोवा से शुरू होगा यह एमडीआर 119 और एनएच 44 तथा एनएच 344 यमुनानगर जिले को जोडेगा। इस क्षेत्र के लिए डिटेल प्रोजैक्ट रिपोर्ट तैयार होगी।
पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि एनएचएआई की तरफ से जल्द ही एजेंसी द्वारा जल्द डीपीआर तैयार कर ली जाएगी। इस डीपीआर के बाद जमीन का अधीग्रहण होगा और उसके बाद रिंग रोड बाईपास बनाने की योजना को एनएचएआई की तरफ से अमलीजामा पहना दिया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद कुरुक्षेत्र और लाडवा का सारा हैवी ट्रैफिक बाहर से डाइर्वट हो जाएगा और शहरवासियों को ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात मिलेगी और सडक़ दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लग पाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *