सोनीपत जिले में बरोदा हलके के कांग्रेस विधायक इंदु राज भालू ने कहा कि इनेलो कोई पार्टी नहीं बल्कि एक गैंग है।
रोहतक की रैली भाजपा के इशारे पर करवाई जा रही है। इनेलो नेताओं के पल्ले कुछ नहीं है। साथ ही विधायक ने GST को लेकर भाजपा पर भी निशाना साधा है।
बरोदा हलके के विधायक के इंदु राज भालू ने इनेलो की बरोदा हलके में होने वाली ज्वॉइनिंग को लेकर कहा है कि खाली दुकान है और इनेलो कोई पार्टी नहीं बल्कि एक गैंग है।
उन्होंने कहा है कि जेजेपी छोड़कर भागने वाले लोगों को इनेलो ज्वॉइनिंग बता रही है।उन्हीं लोगों को इधर से उधर बदलने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा है कि उनके पल्ले कुछ नहीं है और खाली किलकी मारते फिर रहे हैं।
भालू ने कहा है कि भाजपा के इशारे पर ही रैली हो रही है, बीजेपी ने ही इन्हें खुली छूट दे रखी है।
उन्होंने कहा है कि भाजपा ने उन्हें यह कह रखा है कि केवल दीपेंद्र हुड्डा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर ही फोकस रखो।
और यह बात भी अभय सिंह चौटाला बीजेपी के कहने पर ही कह रहे हैं। और यही वजह है कि भाजपा के बारे में अभय सिंह चौटाला कुछ ज्यादा बोलते नहीं है।