पीएम मोदी ने बांसवाड़ा में कहा कि कांग्रेस सरकार के समय जनता से ज्यादा टैक्स वसूला गया। अब देश उत्सव मना रहा है। जब 2017 में जीएसटी लगा था, तब लोगों को राहत मिली थी। अब और राहत मिली है। इससे देश उत्सव मना रहा है। Post navigation लाडो लक्ष्मी योजना लांच: सीएम नायब सैनी ने किया शुभारंभ, आठ हजार ने करवाया रजिस्ट्रेशन1 अक्तूबर को करनाल दौरे पर रहेंगे CM, स्वच्छता मूल्यांकन हरियाणा-2025 को करेंगे लाँच