हरियाणा सरकार ने दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में लाडो लक्ष्मी मोबाइल एप को लॉन्च किया।
इससे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
50 हजार महिलाओं ने एप डाउनलोड कर लिया है और आठ हजार ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के लिए हरियाणा सरकार ने पांच हजार करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।
इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने इस योजना के लिए आधार कार्ड भी अनिवार्य कर दिया है। आधार कार्ड के बिना महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना एप का लाभ नहीं उठा सकेंगी महिलाएं।