हरियाणा में IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले ने सोमवार (13 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सैनी से मुलाकात की थी।
करीब 40 मिनट हुई इस मुलाकात की कई बातें अब बाहर आ रही हैं।
आठवले के करीबी और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के प्रदेशाध्यक्ष रवि कुंडली और दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री संदीप वाल्मीकि ने कहा कि वे भी मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ हुई बैठक में शामिल थे।
हरियाणा के मुख्यमंत्री रबड़ स्टैंप हैं। मीटिंग में CM ने कहा था कि मैं तो एक चपरासी को भी नहीं हटा सकता।
संदीप ने आरोप लगाया कि DGP शत्रुजीत कपूर और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ही सरकार चला रहे हैं।
संदीप वाल्मीकि ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि रामदास आठवले की मांग पर मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों (शत्रुजीत कपूर और नरेंद्र बिजारणिया ) को सस्पेंड करने के आदेश दे दिए थे, मगर तभी राजेश खुल्लर ने उन्हें रोक दिया।
वे कई टेक्निकल इश्यू गिनवाने लगे। उधर, विपक्ष ने भी सरकार पर इस तरह के आरोप लगाए हैं।