AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने रविवार को बिहार और तेलंगाना की राजनीति पर बड़ा बयान दिया।

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार में चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी, जबकि तेलंगाना के जुबली हिल्स उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नवीन यादव को समर्थन देगी।

औवेसी ने साफ कहा कि एआईएमआईएम का कोई प्रत्याशी जुबली हिल्स से चुनाव नहीं लड़ेगा।

औवेसी ने बताया कि एआईएमआईएम ने पहले ही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीपीआई(एमएल) और सीपीआई नेताओं को गठबंधन का प्रस्ताव भेजा था।

पार्टी ने तेजस्वी यादव को छह सीटें देने का अनुरोध किया था, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।

उन्होंने कहा कि जब किसी ने सहयोग नहीं किया, तो हमने खुद चुनाव लड़ने का फैसला किया।

अब हम चंद्रशेखर आजाद और स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगे। औवेसी ने कहा कि बिहार में सरकार बनाना हमारा लक्ष्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *