हरियाणा के 50 युवाओं को अमेरिका से बेडियां पहना कर डिपोर्ट कर दिया गया। डिपोर्ट किये गए युवकों को लेकर हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो युवा डंकी रुट से जाते है यह अधिकृत नहीं जाते, और जो एजेंट उन्हें गलत तरीके से भेजते हैं उनके खिलाफ भी कार्यवाई करने के लिए हमने नीति बनाई है। मंत्री अनिल विज ने कहा कि अगर युवाओं को डिपोर्ट करना है तो मानवीयता से अच्छी तरह करना चाहिए, क्योंकि वो जैसे भी गए हो वो इंसान है और उनके हयुमन राईट है।
श्री विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
एसआईआर को लेकर हो रहे विरोध को लेकर भी ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा की अगर चुनाव आयोग अपने रिकॉर्ड दरुस्त करता है तो यह अच्छी बात है। मंत्री अनिल विज ने कहा की अगर उसमें कुछ ऐसे लोग घुसे हुए हैं जिन्हें वहां नहीं होना चाहिए तो चुनाव आयोग बहुत अच्छा अभ्यास कर रहा है।
पार्लियामेंट का जो कानून होता है उसे असेंबलियां नरिस्त नहीं कर सकती : अनिल विज
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार आती है तो वक्फ बिल को कूड़ेदान में फेंक देने पर मंत्री अनिल विज ने कहा कि तेजस्वी यादव को अपनी हैसियत नहीं पता, पार्लियामेंट का जो कानून होता है उसे असेंबलियां नरिस्त नहीं कर सकती और यह कहना कि जो कानून पार्लियामेंट से पास उसे गड्ढे में फैंक दूंगा यह पार्लियामेंट का अपमान है।
कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बिहार में मुस्लिम मुख्यमंत्री की मांग की है जिस पर मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मांगने को कोई भी कुछ मांग सकता है मगर मुख्यमंत्री बनने के लिए बहुमत आना जरूरी है।
बिहार चुनाव में एनडीए बहुत अच्छे अंतर से विजयी होगी और वहां भी एनडीए की सरकार आ रही है : विज
हरियाणा में विधानसभा चुनाव में भविष्यवाणी करने वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बिहार चुनाव पर भी भविष्यवाणी कर दी और कहा की बिहार में एनडीए बहुत अच्छे अंतर से विजयी होगी और वहां भी एनडीए की सरकार आ रही है।
