हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में आयोजित होने वाले श्री गुरुतेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 25 नवंबर किया जाएगा। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।
हरियाणा के पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा मंगलवार को कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे। पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों को लेकर चर्चा की। साथ ही अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी श्री गुरुतेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस का राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 में शामिल होंगे। इस विषय को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश सरकार की तरफ से संत महापुरुष सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के अंतर्गत कुरुक्षेत्र की धरा पर 25 नवंबर को श्री गुरुतेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। इस शहीदी दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे। इस महोत्सव में पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नया इतिहास भी रचेंगे और इस महोत्सव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक नया मुकाम भी हासिल होगा। इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री हरियाणा वासियों को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक ही दिन में कुरुक्षेत्र के लगभग 2 या 3 कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रदेश स्तर के प्रशासनिक अधिकारी भी कुरुक्षेत्र का भ्रमण कर चुके है। इन ऐतिहासिक लम्हों को लेकर अब कुरुक्षेत्र वासियों को बेसब्री के साथ इंतजार रहेगा।
प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे:विश्राम कुमार मीणा
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि ज्योतिसर में श्री गुरुतेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी है। अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जा रही है। पूरा प्रशासन अपने कामों को पूरा करने में लग चुका है। समय पर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में अब 25 नवंबर तक गुरु साहिब जी के आदर्शों से प्रेरित विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए 8 नवंबर को सिरसा के रोडी, 11 नवंबर को पंचकूला के गांव मढ़ावाला, 14 नवंबर को फरीदाबाद से और 18 नवंबर को यमुनानगर के सढ़ोरा से शहीदी यात्रा निकाली जाएंगी। सभी चारों यात्रियों का 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगी।
इस मौके पर एसडीएम शाश्वत सांगवान, एसडीएम पिहोवा अभिनव सिवाच, डीएमसी अमन कुमार, सीईओ जिला परिषद शंभू राठी, एसीपी प्रतीक गहलोत, डीआरओ चेतना चौधरी सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
